Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मायचा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार को युवक युवती मृत अवस्था में मिले। प्रथम दृष्टि दोनों युवक युवती के द्वारा आत्महत्या प्रतीत हो रही है उनके शवो के पास ही वॉमेंटिंग (उल्टियां) भी मिली है जिससे लग रहा है कि किसी जहरीले पदार्थ को खाने से उल्टियां हुई और उसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। दोनों मृतक युवक युवती जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं और काफी दिन से उनका प्रेम प्रसंग चला था जिसके चलते आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, रविवार की सुबह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के किनारे मायचा गांव के पास एक युवक और युवती के शव मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने दादरी पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जा शुरू कर दी। जिसके बाद जांच में पता चला कि मृतक युवक का नाम रितिक है जो जिला बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के नवादा उस्तरा गांव का रहने वाला है वहीं मृतक युवती तमन्ना बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद तहसील के अंतर्गत राजपुरा मंडपा की रहने वाली है। दोनों के बीच में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चला था। इसी के साथ यह भी जानकारी हुई की मृतक रितिक की बुआ राजपुरा मंडप में थी जिसके चलते उसका वहां पर आना-जाना था। इसी दौरान उसकी तमन्ना से जान पहचान हुई और फिर मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया जबकि दोनों के परिजन इसका विरोध कर रहे थे।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतम बुद्ध नगर शिव हरी मीणा द्वारा बताया गया कि दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के बराबर में एक युवक युवती के शव मिले। सूचना पाकर दादरी पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां का घटना स्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान आसपास वोमेटिंग (उल्टियां) होना पाया गया। प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। युवक युवती जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं दोनों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस ने मृतक युवक युवती के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी के साथ शिव हरी मीणा ने बताया कि मृतक युवक के भाई द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक रितिक ने आत्महत्या से पहले उसके मोबाइल पर देर रात आत्महत्या करने के संबंध में मैसेज किया था। उस मैसेज को पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक युवती ने आत्महत्या की है। दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जा रहा है। इस प्रकरण में सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।











