संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में यमुना का जलस्तर बढ़ने से में बाढ़ आ गई थी उसमें कुछ राहत मिलते ही अब हिंडन का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से डूब क्षेत्र में बसी हुई कॉलोनियों में पानी भरना शुरू हो गया है वहां की गलियों तक पानी भर गया है इस को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट है। पुलिस के द्वारा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जा रहा है और सभी से सुरक्षित स्थान पर जाने की पुलिस ने अपील की है। पुलिस ने कहा है कि आप लोग अपना मकान खाली कर दें और बरात घर और स्कूलों में लोगों से रुकने की पुलिस व प्रशासन ने व्यवस्था की है।
ग्रेटर नोएडा में बाढ़ के कारण लोगों को लगातार दिक्कतें हो रही हैं जहां एक बार पहले यमुना का जलस्तर बढ़ने से एक दर्जन से ज्यादा गांव डूब गए थे वहीं अब हिंडन में भी उफान आ गया है और हिंडन में ज्यादा पानी आने से उसके किनारों पर बसे लोगों को पुलिस वहां से सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रही है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में अपुर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित के द्वारा सेंट्रल नोएडा जॉन के थाना प्रभारीयो के द्वारा निगरानी की जा रही है। पुलिस बल के साथ बाढ़ प्रभावित थाना बिसरख क्षेत्र के यूसुफपुर चक शाहबेरी, पुराना हैबतपुर, तिगरी व थाना सेक्टर 142 के अंतर्गत सेहदरा थाना ईकोटेक 3 के गांव सूतियाना, पुराना अली बरदीपुर तथा सेक्टर 67 के अंतर्गत छिजरसी कॉलोनी, चोटपुर बबीता विहार कॉलोनी व 25 फुटा बुध विहार में हिंडन नदी के किनारे स्थित मकानों को खाली कराने की अपील की गई है। क्षेत्र में कभी भी अचानक बाढ़ का पानी घरों में पहुंच सकता है।
रविवार देर रात पुलिस द्वारा वहा के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की लगातार अपील की जा रही है क्योंकि हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है पानी गलियों में प्रवेश कर रहा है परंतु स्थिति अभी नियंत्रण में है पुलिस और प्रशासन के द्वारा लोगों के रुकने के लिए नजदीकी बरात घर और स्कूलों में व्यवस्था की गई है।
इस दौरान लोगों को पुलिस के द्वारा लाउडस्पीकर से घरों को खाली करने की अपील करते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है अभी तक इस क्षेत्र में कोई भी जनहानि या बाढ़ से प्रभावित घटना की सूचना नहीं आई है हिंडोन के बढ़ते जा रहे जल स्तर पर पुलिस की नजर बनी हुई है और लगातार अलर्ट मोड में है।