ग्रेटर नोएडा। दादरी की बालाजी एनक्लेव में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के डर से पीड़ित अपना मकान छोड़ दिया और अपनी जान बचाने के लिए दादरी में दूसरी जगह रहने लगा। पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
दरअसल, पीड़ित सुभम गोयल दादरी कस्बे की बालाजी एनक्लेव में परिवार सहित रहते है ओर दादरी में जूते – चप्पलो की दुकान करते है। बीते शुक्रवार को शुभम गोयल अपनी बेटियों के साथ स्कूटी पर समान लेकर घर आ रहे थे तभी आरोपी आदित्य व रोहित ने उनकी स्कूटी पर कुत्ता फेंक दिया। जिससे वह बाल-बाल बचे इसके साथ ही आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़ित की 5 वर्षीय बेटी के साथ भी मारपीट की। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की और आरोपियों के डर से बालाजी एनक्लेव के मकान पर ताला लगा दिया और आरोपियों के डर से अपनी जान बचाने के लिए न्यादरगंज में परिवार के पास चले गए। पीड़ित मामले की शिकायत दादरी पुलिस से की।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी बढ़पुरा निवासी आदित्य ओर रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रविवार को ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह पीड़ित सुभम गोयल से मिले उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार से मिलकर उनको पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है इसके साथ ही बालाजी एनक्लेव में पीड़ित के घर पहुंच कर भी मौका मुआयना करा और देखा कि वहां पर घर के अंदर सभी सामान सुरक्षित है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बालाजी एनक्लेव में लगभग साढ़े तीन सौ परिवार रहते हैं यहां पर सभी की सुरक्षा के लिए एक पुलिस बूथ बनाया जाएगा। दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बढ़पुरा निवासी आदित्य और रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीड़ित के साथ 15 दिन में हुई कई बार घटनाएं
पीड़ित शुभम गोयल ने बताया कि वह परिवार के साथ बालाजी एनक्लेव में रहते हैं शुक्रवार को वह अपनी मासूम बेटियों के साथ स्कूटी से बाजार के लिए जा रहे थे तभी आरोपियों ने उनकी स्कूटी की तरफ कुत्ता फेंक दिया जिससे वह गिरने से बाल-बाल बचे। उसके बाद आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही आरोपियों ने मासूम बेटी के साथ भी मारपीट की। आरोपियों के डर से पीड़ित ने बालाजी एनक्लेव में अपने मकान पर ताला लगाकर परिवार को सुरक्षित करने के लिए दादरी में दूसरी जगह रहने चले गए। मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बालाजी एनक्लेव में पहले भी कई बार हो चुकी है आपराधिक घटनाएं
बालाजी एनक्लेव में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। दरअसल, बालाजी एन्क्लेव में एक रास्ता पीछे की तरफ है जो गांव की तरफ जाता है उसी से कुछ असामाजिक तत्व कॉलोनी में आते-जाते हैं और लोगों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करते हैं। इससे पहले भी कॉलोनी में कई वारदातें हुई जिनमें लोगों के साथ मारपीट की गई उनकी गाड़ियों को तोड़ा गया था।
सुरक्षा के अभाव में बालाजी एनक्लेव को लोग जा रहे है छोड़कर
यहाँ रहने वाले लोगों ने बताया कि बालाजी एनक्लेव में ऊंचे दामों पर लोगों ने प्लॉट लेकर मकान बनाए। लेकिन उसके बाद भी अब यहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण लोग यहां से अपने मकानों को बेचकर दूसरी जगह जाने को मजबूर है क्योंकि यहां पर आए दिन अपराधिक घटनाएं होती रहती हैं जिनसे लोगों में डर का माहौल है।

कॉलोनी में नहीं है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बालाजी एनक्लेव कॉलोनी बिल्डर बलराज के द्वारा बसाई गई थी तभी से लेकर अब तक यहां पर उनके द्वारा ही सुरक्षा की व्यवस्थाएं देखी जाती हैं। बालाजी एनक्लेव में लगभग साढ़े तीन सौ परिवार रहते हैं जिनसे हर महीने 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक सुरक्षा के नाम पर लिए जाते हैं इसके साथ ही रेहड़ी पटरी वालों से भी वसूली की जाती है। लाखों रुपए हर महीने इकट्ठे होने के बाद भी कॉलोनी में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। यहां पर रहने वाले लोग सुरक्षा की मांग करते हैं या उगाई का विरोध करते हैं तो धमकाया जाता है।