Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस की चेकिंग के दौरान एक लुटेरे बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल, कारतूस और अवैध तमंचा बरामद किया है।
दरअसल, रविवार देर शाम थाना नॉलेज पार्क पुलिस झट्टा अंडरपास क्रॉस रेलवे लाइन के पास चैकिंग कर रही थी तभी अपाचे मोटरसाइकिल पर पुलिस को एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए उसका पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि जिले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में लुटेरे बदमाश आरोपियों कि गिरफ्तार की जा रही है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस झटटा रेलवे इंटर पास के पास रविवार देर शाम चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। घायल बदमाश की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला न्यू साडा पीर निवासी जीतू के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश पर गौतम बुद्ध नगर में कई लूट के मामले दर्ज हैं।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी बदमाश के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।