संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में रविवार देर रात डाढ़ा गोल चक्कर के पास थाना कासना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।
दरअसल, रविवार देर रात थाना कासना पुलिस डाढ़ा गोल चक्कर पर वाहन चेंकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक सवार संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसको रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया है उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया जिले में पुलिस के द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार देर रात थाना कासना पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध बाइक पर आता हुआ दिखाइए दिया। पुलिस ने जब उसको रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बाइक सवार के पैर में गोली लगी है। बाइक सवार की पहचान जिला बुलंदशहर के थाना गुलावठी स्थित सैनी धर्मशाला के रहने वाले चंद्रभान के रूप में हुई है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस से मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश पर लूट, हत्या, डकैती का प्रयास और डकैती जैसे अपराधिक मामले दर्ज हैं। चंद्रभान के द्वारा गौतम बुद्ध नगर बुलंदशहर और हापुड़ में अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया गया। फिलहाल घायल अवस्था में चंद्रभान को अस्पताल भेजा गया है वहीं पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।