ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गोल्फ होम्स सोसायटी में शुक्रवार शाम को एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गाजियाबाद विजयनगर के 35 वर्षीय रिंकूपाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपितों की पहचान फर्रुखाबाद थाना कमालगंज किता नंगला के आनंद व कन्नौज थाना छुसुआपुर के संदीप के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर होने के शक में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।
आइजीएल के कर्मचारियों ने प्लास्टिक के पाइप से की मारपीट
रिंकूपाल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार की शाम को वह किसी काम से सोसायटी आया था। जहां गार्डों ने उससे सोसायटी में आने का कारण पूछा, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। गार्डों ने उसे मेंटेनेंस का कार्य कर रही आइजीएल गैस पाइप लाइन के कर्मचारियों को सौंप दिया।
पूछताछ के दौरान उन्हें रिंकू के चोर होने का शक हुआ। दोनों कर्मचारियों ने प्लास्टिक के पाइप से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में रिंकू को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टता जांच में सामने आया है कि हत्यारोपितों ने रिंकू को चोर समझकर मारपीट की थी। दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।