राजस्थान रॉयल्स में भूचाल! एक साथ ये 6 बड़े खिलाड़ी छोड़ सकते हैं टीम का साथ, जानिए वजह

Sanchar Now
3 Min Read

आईपीएल 2025 का अंत इसी महीने की शुरुआत में हुआ था. लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने अभी से ही अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले 17 सालों से आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इस बार भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, ऐसे में राजस्थान की टीम बड़ा फैसला लेने जा रही है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम से कई स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी होने जा रही है.

राजस्थान रॉयल्स करेगी बड़ा बदलाव

राजस्थान रॉयल्स 2026 आईपीएल के लिए अपनी टीम को पूरी तरह से बदल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे कम से कम छह खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से ट्रेड-ऑफ करने का ऑफर मिला है. आईपीएल टीमों के लिए ट्रेडिंग विंडो 2025 फाइनल खत्म होने के एक दिन बाद यानी 4 जून से खुल गई थी और 2026 ऑक्शन की तारीख से एक सप्ताह पहले तक खुली रहेगी. खिलाड़ियों की नीलामी खत्म होने के बाद विंडो दोबारा खुलेगी और अगला सीजन शुरू होने से ठीक एक महीने पहले बंद हो जाएगी.

हालांकि आरआर किन खिलाड़ियों को ट्रेड करने का प्लान बना रही है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन जिन खिलाड़ियों की ट्रेड-ऑफ के लिए ज्यादा मांग होगी, उनमें से एक उनके कप्तान संजू सैमसन हैं. माना जा रहा है कि सीएसके की टीम उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहती है. दरअसल, सीएसके को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है, क्योंकि एमएम धोनी जल्द ही 45 साल के होने वाले हैं. वहीं, एक नाम कोलकाता नाइट राइडर्स का भी है, जो संजू को अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है.

पढ़ें  सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, एकतरफा अंदाज में DSG को धोया; Marco Jansen ने की घातक गेंदबाजी

कई फ्रेंचाइजियों के संपर्क में RR की टीम

राजस्थान रॉयल्स के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘हमारे लगभग छह खिलाड़ियों के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने कई बार संपर्क किया है. इसी तरह हमने कई विकल्पों के लिए कई फ्रेंचाइजियों से संपर्क किया है. ट्रेडों में मुख्य बात यह है कि हर टीम ऐसी किसी भी चीज के लिए तैयार है जो उनकी टीम को मजबूत करेगी, ऐसा मत सोचिए कि आरआर कोई अलग होगा. ऐसे कई मालिक हैं जो नियमित आधार पर ट्रेडों पर एक-दूसरे से संपर्क करते हैं.’

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment