ग्रेटर नोएडा। जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट के अंदर बने स्टोर रूम में एक संविदा कर्मचारियों ने सुसाइड कर लिया। ड्यूटी पर आने के बाद स्टोर रूम में पहुचकर कर्मचारियों ने सुसाइड किया। अन्य कर्मचारी जब स्टोर पर पहुंचे तो उन्होंने इसकी जानकारी जारचा पुलिस को दी। सूचना के बाद जारचा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, एनटीपीसी प्लांट के अंदर स्टोर रूम में शुक्रवार की सुबह जब अन्य कर्मचारी पहुंचे तो वहां पर एक कर्मचारी ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। जिसको देखकर सभी कर्मचारी दंग रह गए इसके बाद उन्होंने एनटीपीसी प्रशासन व पुलिस को मामले की सूचना दी। सुसाइड करने वाले कर्मचारियों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सैल ने जानकारी देते हुए बताया की जारचा थाने पर शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ने एनटीपीसी प्लांट में रेलवे पटरी के पास बनी रेलवे ट्रैक गार्ड रूम में फांसी लगा ली है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जानकारी की तो पता चला कि मृतक जारचा थाना क्षेत्र के पटाडी गांव का रहने वाला अजय कुमार है। जिसने रेलवे ट्रैक के गार्ड रूम में पंखे से लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जारचा पुलिस द्वारा मृतक के सब का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एनटीपीसी के पीआरओ सुरेश ठाकुर ने बताया कि यह एक संविदा कर्मचारी था जो काफी समय से यहां पर कार्यरत था। आज सुबह उसने अपने गार्ड रूम में फांसी का फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार वह है कई दिनों से छुट्टी पर था और कुछ पारिवारिक समस्या के चलते उसने सुसाइड किया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।