देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस घटना में इनामी बदमाश कामेश्वर उर्फ मन्नू यादव के पैर में गोली लगी है जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाश का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही एसपी ने इमरजेंसी पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
देर शाम पुलिस को सूचना मिली की लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो बदमाश गौरीबाजार चीनी मिल परिसर के पास मौजूद हैं। वे किसी अन्य घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर एसओजी टीम सक्रिय हो गई। उसने गौरीबाजार और रुद्रपुर पुलिस के साथ चीनी मिल परिसर की घेराबंदी कर दी। पुलिस की गाड़ियों को देख बदमाश बाइक से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने कालावन गांव के समीप फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई और वह गिर गया जबकि बाइक चला रहा उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को दबोच लिया। पुलिस की छानबीन में दबोचे गए बदमाश की पहचान गौरीबाजार के पननहा गांव के रहने वाले कामेश्वर उर्फ मन्नू यादव के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर एसपी संकल्प शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने इमरजेंसी पर पहुंच कर घटना के बारे में मातहतों से जानकारी ली। पुलिस टीम फरार बदमाश के पीछे लगी हुई है।
हिस्ट्रीशीटर है मन्नू यादव, दर्ज हैं 17 मुकदमे
मुठभेड़ में दबोचा गया बदमाश कामेश्वर उर्फ मन्नू यादव गौरीबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। यही नहीं उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। उसके खिलाफ देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलबा व मारपीट समेत कुल 17 मुकदमा दर्ज हैं। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पथरहट निवासी योगेश हत्याकाण्ड में भी इसका नाम आया था। इस मामले में 7 अप्रैल 2019 को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
इस मामले में देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। गौरीबाजार के कालावन के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। दबोचा गया बदमाश गौरीबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 25 हजार रुपए इनाम भी घोषित था। पिछले दिनों गौरीबाजार और रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्रों पर हुई लूट में इन्हीं बदमाशों का हाथ था। मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।