उत्तर प्रदेश में पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है. अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस एक्शन में है. लगातार ऑपरेशन अभियान जारी है. प्रयागराज और हापुड़ में पुलिस की अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन शातिर बदमाश घायल होकर गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके खिलाफ अब पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के हाशिमपुर ब्रिज पर देर रात पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई तो वे चेकिंग तोड़कर भागने लगे. पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झूंसी थाना क्षेत्र निवासी आजम खान और मंसूर अहमद के रूप में हुई है. दोनों के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई. एडीसीपी सिटी जोन अभिजीत कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
वहीं हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में भी पुलिस की हिस्ट्रीशीटर दीपक से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से दीपक घायल हो गया और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है. दीपक का लंबा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है.
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि यूपी पुलिस अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कस रही है और बदमाशों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जा रहा है.