संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में कार में लिफ्ट देकर उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह से पुलिस की शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। बीटा दो थाना पुलिस की चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने संदिग्ध को सवारों को रोकने का प्रयास किया। कार सवार चार बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है वही बदमाशों के पास से पुलिस ने चार अवैध तमंचे, कारतूस, मोबाइल, एटीएम कार्ड और कार सहित अन्य सामान व 20500 नगद बरामद किए हैं।
दरअसल, शुक्रवार देर रात बीटा दो थाना पुलिस एटीएस गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से चारों बदमाश घायल हो गई है जिनका इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि कार में लिफ्ट देकर सवारी से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार बदमाशों से पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो दो बदमाश कार से उतरकर भागने लगे जबकि दो अन्य बदमाश कार को लेकर फरार हो गए। भाग रहे बदमाशो का पुलिस ने पीछा किया और आत्मरक्षा में चलाई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया वही फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग शुरू कर दी।
कॉम्बिंग के दौरान फरार हुए बदमाशों को भी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा है। बदमाशों की पहचान गाजियाबाद के फरुखनगर निवासी सोनू व हंशार, गाजियाबाद के पिलखवा निवासी अब्दुल मलिक और ग्रेटर नोएडा के चूहड़पुर गांव निवासी शहजाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चार अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, लूटे गए तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चेक बुक, कार और 20500 रुपये नगद बरामद किये है। इसके साथ ही बदमाशों के पास से पुलिस ने पेचकस व प्लास भी बरामद किए है।
कार में बैठ कर करते थे लूट
एडीसीपी ने बताया कि यह गिरोह सवारियों को कार में लिफ्ट देकर उनसे मोबाइल उनके कीमती सामान व रुपए की लूट करते थे। और उनके पेटीएम पिन की जानकारी कर उनके खाते से रुपए निकाल लेते थे। पुलिस मुठभेड़ के बाद चारो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा।