केशव महाराज के चार विकेट के बाद एडन मार्करम के 86 रन के बूते साउथ अफ्रीका ने न सिर्फ इंग्लैंड को पहले वनडे में हराया बल्कि पहली बार लीड्स के हेडिंग्ले में एकदिवसीय मैच जीता. हनुमान जी के भक्त माने जाने वाले केशव महाराज ने सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को महज 131 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. दुनिया के नंबर वन वनडे गेंदबाज के आगे अंग्रेजों की एक न चली.

मार्करम ने बनाए 55 गेंद में 86 रन
132 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को एडन मार्करम और रियान रिकेल्टन की ओपनिंग जोड़ी ने ही जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया दोनों के बीच 121 रन की साझेदारी हुई. एडन मार्करम ने 23 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद 55 गेंद में 86 रन बनाए. उनकी पारी में 13 चौके तो दो छक्के भी थे.
मैच टाई और गिर गए दो विकेट
इंग्लैंड के 131 रन के जवाब में 21वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने भी 131 रन बना लिए थे. जीत सिर्फ एक रन दूर थी. लेकिन तभी लगातार दो गेदों पर दो विकेट गिर गए. आदिल रशीद ने पहले कप्तान तेंबा बावुमा (9 गेंद पर 6 रन) को फंसाया और फिर अगली गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स भी कप्तान की ही तरह हीरो बनने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. लगातार दो विकेटों के बावजूद मैच में किसी तरह के किसी चमत्कार की कोई उम्मीद नहीं थी. नए बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने पहले हैट्रिक टाली और फिर अगली ही गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई.
घर पर इंग्लैंड का सुपर फ्लॉप शो
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आए इंग्लिश बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा गेंदें जरूर खेलीं, लेकिन उससे ज्यादा टिक नहीं पाए. पूरी टीम सिर्फ 147 गेंदों में ढेर हो गई और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना चौथा सबसे कम स्कोर बना बैठी. बल्लेबाजी थकी-थकी सी लगी, शायद द हंड्रेड खेलने के लगातार एक महीने के बाद का असर था. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने जब तक 100 गेंदें खेलीं, तब तक मैच लगभग खत्म हो चुका था.













