संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने कृषि एवं निर्माण उपकरण विनिर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को बड़ा प्रोत्साहन दिया है। 18 अगस्त 2025 को YEIDA ने सेक्टर-10 में 190 एकड़ भूमि पर ट्रैक्टर इकाई स्थापित करने के लिए कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी किया। यीडा के सेक्टर-10 में प्रस्तावित यह परियोजना न केवल उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देगी, बल्कि भारत को वैश्विक कृषि उपकरण विनिर्माण का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगी।
दरअसल, एस्कॉर्ट्स और जापानी दिग्गज कुबोटा ने 2019 में साझेदारी की थी, जिसका उद्देश्य भारतीय और वैश्विक कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने वाले मूल्य-उन्मुख ट्रैक्टर और उपकरण विकसित करना है। अब यह साझेदारी एक नए आयाम पर पहुँचने जा रही है।
निवेश और रोजगार सृजन
कंपनी ने 17 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे। इस परियोजना में कुल 4500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कम्पनी में चरणबद्ध तरीके से लगभग 4000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
विनिर्माण योजना
पहले चरण में कंपनी 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें ट्रैक्टर प्लांट, वाणिज्यिक उपकरण प्लांट और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएँ शामिल होंगी। वही दूसरे चरण का विस्तार बाज़ार की मांग और पहले चरण की संयंत्र क्षमता पर निर्भर करेगा।
रणनीतिक महत्व
यह परियोजना एक ग्रीनफील्ड विनिर्माण संयंत्र होगी, जो लागत और गुणवत्ता दोनों के लिहाज़ से एस्कॉर्ट्स कुबोटा की समग्र विनिर्माण क्षमता को मजबूत करेगी। साथ ही, कंपनी भारत से ही कुबोटा के वैश्विक अनुसंधान एवं विकास के लिए साझा सेवाएँ सुरु करने की योजना बना रही है।