ग्रेटर नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले आने वाले त्योहारों से पहले ही शराब तस्कर सक्रिय हो गए है। त्योहारों को लेकर तस्कर भारी मात्रा में शराब की तस्करी करने लगे हैं। शराब तस्करी पर पाबंदी लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अनेकों अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत थाना दादरी पुलिस और आबकारी विभाग में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आबकारी विभाग और दादरी पुलिस की संयुक्त टीम ने लुहारली टोल प्लाजा पर शराब से भरा ट्रक बरामद किया है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को देखकर फरार हुए ट्रक चालक
दरअसल, रविवार की सुबह लुहारली टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग को मिली गुप्त जानकारी के जरिए थाना दादरी पुलिस और आबकारी विभाग ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। ट्रक चालक और अन्य पुलिस को देखकर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को सीज कर शराब को जब्त कर लिया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
ट्रक पर लगी हुई थी फर्जी नंबर प्लेट
जांच में पता चला कि ट्रक में लगी नंबर प्लेट भी फर्जी है। दादरी पुलिस फास्ट ट्रैक चेचिस नंबर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।