दिल्ली से सटे एनसीआर के तीन शहरों- फरीदाबाद, नोएड और गाजियाबाद को जोड़ने वाले एफएनजी एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ा बाकी का काम जल्द शुरू होने वाला है। जब यह बचा काम पूरा हो जाएगा तो इससे तीनों शहरों के लोगों के लिए एक शहर से दूसरे शहर में जाना आसान हो जाएगा। लाइवहिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, फरीदाबाद वाले हिस्से में स्थित एफएनजी के बाकी काम की शुरुआत की जानकारी हरियाणा के लोक निर्माण और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बीते सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।
950 करोड़ रुपये खर्च होंगे
खबर के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी। इसको लेकर यूपी सरकार के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। मंत्री का कहना था कि सरकार के स्तर से रुकी हुईं फाइलों को जल्द मंजूरी दी जाएगी, जिसमें एफएनजी औऱ फरीदाबाद के पूर्व-पश्चिम के एलिवेटेड पुल बनाने की परियोजना भी इनमें शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि इन कामों में 950 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन कामों में यमुना पर 650 मीटर लंबा पुल भी बनना है। इसमें आधा खर्च हरियाणा सरकार और आधा उत्तर प्रदेश सरकार करेगी। सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
कनेक्टिविटी में काफी मजबूती आएगी
मंत्री ने कहा कि एफएनजी और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने से फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोए़डा की कनेक्टिविटी में काफी मजबूती देखने को मिलेगी। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का तो 45 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। साथ ही सेक्टर-65 के सामने बन रहे इंटरचेंज का काम भी तेजी से जारी है। गंगवा ने कहा कि राज्य में आगामी दिसंबर तक करीब 5000 किलोमीटर लंबाई में सड़कों पर नया कार्पेट बिछाकर उन्हें रिपेयर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिली नूंह में मौजूदा समय में करीब 106 किलोमीटर लंबाई में कई सड़कों के रिपेयर या सुधार का काम जारी है। करीब 525 किलोमीटर में कई सड़कों के काम का परमिशन भी मिल गया है।
एफएनजी (फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) एक्सप्रेसवे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में निर्माणाधीन, 56 किलोमीटर लंबा, छह लेन वाला एक्सप्रेसवे है। जिसे फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के बीच कनेक्टिविटी सुधारने के लिए बनाया गया है।