ग्रेटर नोएडा कोतवाली कासना पुलिस ने कबाड़ियों से रंगदारी वसूलनी के आरोप में गैंग का खुलासा किया है. कासना पुलिस ने इस दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,. यह लोग धर्म कांटे पर जाकर इन लोगों को डराते और धमकाते थे और फिर उसके बाद इनसे रंगदारी वसूल करते थे. पुलिस ने इनके पास दो तमंचा बरामद किया है.
दरअसल थाना कासना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गत्ता ले जाने वाले लोगो से प्रतिदिन एक रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलने का काम करते है. रंगदारी न देने पर अवैध हथियारों से उन लोगों के साथ जान से मारने की धमकी दी जाती है साथ ही मारपीट भी की जाती है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया. थाना कासना पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को रंगदारी वसूलने में इस्तेमाल 2 अवैध तमंचे, 2 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.
रंगदारी से प्रतिदिन करते हैं हजारों की कमाई
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि यह आरोपी स्थानीय कबाड़ियों से गत्ता ले जाने की जानकारी पता करते रहते हैं, जब कोई कबाड़ी गत्ता तुलवाने नज़दीकी धर्मकांटा में पहुँचने वाला होता है तो आरोपी के साथी मौके पर पहुँचकर संबंधित कबाड़ी से तौले गए माल का एक रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलते थे. रुपये न देने पर उसके साथ मारपीट व धमकी देते थे. इस तरह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग सभी कबाड़ियों से एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से रंगदारी का रुपया लेते हैं. इस गैंग की प्रतिदिन की औसतन कमाई लगभग 60-70 हज़ार रुपये हो जाती है. फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.