संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के जेवर के अस्तौली गांव में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ पिछले 2 महीने से चल रहा धरना गुरुवार को समाप्त हो गया। धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों की अधिकांश मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। वहीं किसानों की 14 मांगों में से 11 मांगों को मौके पर ही पूरा कर दिया गया है और बची तीन मांगों को तीन महीने में पूरा करने का किसानों को आश्वासन दिया है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अस्तौली गांव में किसान मुआवजा सहित अन्य 14 मांगों को लेकर 12 मार्च से धरने पर बैठे हुए थे। किसानों का आरोप था कि कई वर्षों पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उनकी जमीनों का अधिग्रहण कर लिया लेकिन उनको उचित मुआवजा नहीं दिया गया। जिसको लेकर सालों से किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते किसानों मांगो पूरी नही हुई जिसके बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने के दौरान किसानों ने प्राधिकरण का काम रुकवा दिया और अपनी 14 मांगों को लेते हुए धरने पर बैठ गए थे।
गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा सहित अन्य अधिकारी किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे। वहां पर किसानों की 14 मांगों को सुनने के बाद 11 मांगों को मौके पर ही पूरा कर दिया गया है वहीं किसानों की तीन मांगों को जल्द ही आगामी तीन महीने में पूरा करने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने सहमति देते हुए धरने को समाप्त कर दिया।
धरने में शामिल किसान सूरज ने बताया कि किसानों की यह मांगे वर्षों पुरानी है। कई साल बीत जाने के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है। जिसके चलते अस्तौली गांव में किसानों ने प्राधिकरण के काम को रूकवाते हुए 12 मार्च से धरना प्रदर्शन शुरू किया था। गुरुवार को प्राधिकरण के ओएसडी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों की अधिकांश मांगों को पूरा कर दिया है। वहीं अन्य मांगों को 3 महीने में पूरा करने का आश्वासन दिया है जिसके चलते किसानों ने धरना समाप्त कर दिया है।
इसके साथ ही किसानों ने अधिकारियों को बताया कि अगर तीन महीने में किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान फिर दोबारा से प्राधिकरण के काम रोक कर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस मौके पर मनवीर भाटी, पंकज शर्मा, नरेंद्र नागर, आजाद, राजेश और महेंद्र सहित अन्य किसान मौजूद रहे।