राकेश टिकैत का जेवर में किसानों ने किया जोरदार स्वागत, शोर भूमि का मुआवजा किसानों का हक़

Sanchar Now
3 Min Read

ग्रेटर नोएडा। मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट से विस्थापित गांव रनहेरा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट पहुंचे। जहां पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिग्रहण में शोर जमीन का मुआवजा सरकार द्वारा दीया जाना तय हो गया है जिसके चलते किसानों में काफी खुशी है। शोर जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने लंबा संघर्ष किया था।

दरअसल, शोर की जमीन ग्रामीण इलाकों में होती है। यह ऊसर, बंजर व कल्लर की तरह इसको आरक्षित श्रेणी की शामिल किया गया है। इसीलिए इस भूमि का सरकार द्वारा अधिग्रहण की एवज में किसान को मुआवजा नही दिया जाता। जेवर के रनहेरा गांव में यहां की जमीन पर किसानों को पट्टे आवंटित किए गए थे जिनका अधिग्रहण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए किया जा रहा है किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे थे जबकि यमुना प्राधिकरण व प्रशासन शोर की जमीन का मुआवजा देने से इनकार कर रही था। इसके बाद किसानों ने काफी धरना-प्रदर्शन किया उसके बाद शोर की जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार ने अनारक्षित श्रेणी में शामिल कर दिया है जिसके बाद अब किसानों को इस शोर की जमीन का प्रतिकर (मुआवजा) यमुना प्राधिकरण के द्वारा दिया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह जीत सभी किसानों की जीत है। जब गौतम बुध नगर में भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार को जेवर एयरपोर्ट के नाम पर जमीन देने से मना कर दिया था। तब सरकार की समझ में आया कि जिस जमीन को शोर की जमीन कह रहे हैं वह जमीन किसानों का भरण पोषण करती है। आज हम उसे जमीन को एयरपोर्ट के नाम पर ले रहे हैं यह क्षेत्र का विकास है और इस विकास में हमको किसानों को उनका उचित प्रीतिकर देना होगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों के एकजुट रहने से यह बहुत बड़ी जीत हुई है आगे भी हम सभी मिलकर किसानों के जो कुछ मुद्दे हैं उन पर वार्ता होगी और किसानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे।

पढ़ें  विकास में किसानों के योगदान को भुला नही जाएगा, जेल में बंद किसानों को शीघ्र मिलेगा लाभ - धीरेंद्र सिंह

इस मौके पर बीकेयू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि किसानों को 50 मीटर से 100 मीटर प्लॉट, 5 लाख रुपये से 12 लाख रुपए और जिसकी जितनी आबादी है उसकी उतनी आबादी के बराबर जमीन दिलवा कर रहेंगे। किसानों के यह मुद्दे जब तक हल नहीं हो जाएंगे भारतीय किसान यूनियन किसानों के साथ मुद्दों को उठाती रहेगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष रॉबिन नगर, अनित कसाना, सुरेंद्र ढाक, चंद्रपाल बाबूजी, चाहत राम, मास्टर सुनील प्रधान, बेली भाटी, ज्ञानी सरपंच, गजेंद्र चौधरी, अमित डेढा, योगेश भाटी, महेश खटाना सहित सैकड़ों किसान व महिलाएं मौजूद रही।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment