शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में मंगलवार की रात पुलिस की दबिश के दौरान छत से गिरे बसपा के कटरा विधानसभा जोन प्रभारी सत्यभान (50) की मौत हो गई। परिजनों ने दरोगा पर धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने दरोगा व एक अन्य के खिलाफ गैरइरादतन हत्या और एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली। मृत्यु से पूर्व सत्यभान ने एक वीडियो में दरोगा पर गालीगलौज और धक्का देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेखा देवी ने बताया कि बेटे अभिषेक के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में अमन शुक्ला, पिंकी शुक्ला, रमनपाल, रामगोपाल निवासी मोहल्ला निजामगंज की ओर से झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अभिषेक की तलाश कर रही थी जबकि वह बाहर काम करता है। आरोप लगाया कि मंगलवार शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे के बीच तिलहर थाने के दरोगा राहुल सिसौदिया अपने एक अन्य साथी के साथ मकान पर आया और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गया। बेटे अभिषेक के बारे में पूछते हुए जातिसूचक गालियां देने लगा। छत पर जाकर पति सत्यभान को पकड़ लिया।विज्ञापन
दरोगा ने पति को बेरहमी से पीटा
रेखा देवी का आरोप है कि दरोगा ने पति को 10 से 15 मिनट तक लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद उन्हें छत से धक्का दे दिया। इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन सत्यभान को लेकर राजकीय मेडिकज कॉलेज पहुंचे। बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सत्यभान की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कई घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने दरोगा और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि तिलहर के मौजमपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पत्नी के आरोप के आधार पर दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच किसी अन्य सर्किल की पुलिस से कराई जाएगी।
बसपा जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि दरोगा ने धक्का मारकर सत्यभान को छत से गिराया है। परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं और बेटे पर लगा मुकदमा भी हटाया जाए।













