उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से आग लगने की घटना सामने आई है। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के आवासीय परिसर में शानिवार सुबह अचानक आग लग गई। जिसके बाद आस-पास के इलाकों में हाहाकर मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक आज करीब 11 बजे हॉस्पिटल के पीछे बने आवासीय भवन के टॉवर नं-4 की 8वीं मंजिल के फ्लैट में आग लग गई। आग लगने पर इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी जनहानि की कोई जानकारी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि फ्लैट में लगे एसी में शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी थी। आग के कारण आसपास फ्लैट के लोगों में हडक़ंम मच गया।
एक ओर मामला आया सामने
नोएडा से ठीक एक ओर ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित मेघदूत पार्क में कूड़े के ढ़ेर पर भीषण आग लग गई। इस तरह अचानक आग लगने से आस-पास के लोगों में हाहाकार मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
जानकारी के मुताबिक यह आग किसी शरारती तत्व तथा सफाई ठेकेदार द्वारा लगवाई गई। आपको बता दें इससे पहले भी सेक्टर-51 से आग की एक घटना सामने आ चुकी है। आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार का कहना है कि इससे पहले भी इस पार्क में आग लग चुकी है। पार्क में दो बार आग लग जाने से इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर यह आग कौन लगाता है। कूड़े के ढ़ेर में आग लगने के कारण आस-पास धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई।