Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज फस्ट टावर में 17वे फ्लोर पर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि यह है 18वे और 19वे फ्लोर तक पहुंच गई। आग की सूचना फायर विभाग को दी गई। जिसके बाद फायर विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत इको विलेज फर्स्ट सोसायटी के 17 टावर पर बालकनी में बृहस्पतिवार देर आग लग गई। दीपावली का त्यौहार था सभी घरों में दिए जलाए जा रहे थे। लेकिन आग की सूचना से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना फायर विभाग को दी गई। इसके बाद फायर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों की मद्त व सोसायटी में लगे फायर उपकरणों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना 10:45 पर फायर विभाग को मिली। जिसके बाद फायर विभाग ने बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत इको विलेज फर्स्ट के जे ब्लॉक के फ्लैट नंबर 1703 में आव को बुझाने के लिए गाड़ियों को रवाना किया। आग पर काबू पाने के लिए दो गाड़ियों को भेजा गया जिन्होंने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग 17वे फ्लोर के फ्लैट के बालकनी में लगी थी जिससे यह आग 18वे और 19वे में फ्लोर के फ्लैटों तक पहुंच गई जो फ्लैट बंद थे।
जब यह आग लगी उस समय 18वे और 19वे फ्लोर के दो फ्लैटों के निवासी मंदिर में पूजा करने गए थे। इस आग में 18वे फ्लोर के फ्लैट के अंदर एक डॉगी की मौजूद था और फ्लैट बंद था उसके निवासी मंदिर में पूजा कर रहे थे। इस आग के धुएं के कारण फ़्लैट के अंदर मौजूद डॉगी की मौत हो गयी। घंटे की मस्कट के बाद पूर्णतया आग पर काबू पा लिया गया है। आग किस कारण से लगी यह भी जानकारी नहीं है दीपावली के दिए से ही आग लगने की संभावना जताई जा रही है।