संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक चाइनीस फूड कॉर्नर की दुकान में खाना बनाते समय अचानक से आग लग गई। यह आग गैस सिलेंडर के द्वारा लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है कोई जनहानि नहीं हुई है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मा स्क्वायर मार्केट में चाइनीस फूड की दुकान में अचानक से आग लग गई,आग की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची फायर विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। @noidapolice @cfonoida @sancharnewsIn pic.twitter.com/GypJlbi4Gl
— Sanchar News (@sancharnewsIn) June 14, 2023
दरअसल, बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अंतर्गत एसीई सोसाइटी के पास ब्रह्मा स्क्वायर मार्केट में चाइनीस फूड कॉर्नर की दुकान में अचानक से आग लग गई। आग गैस सिलेंडर से रिसाव होने वाली गैस के कारण लगी। आग लगते ही आसपास मार्केट में अफरा-तफरी मच गई और लोग खुद का बचाव करते हुए इधर-उधर भागने लगे। आग की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन फास्ट फूड कॉर्नर के पास रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। आग गैस सिलेंडर से निकलने वाले गैस के कारण लगी और उसने पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि बुझा दिया गया है लेकिन दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
नोएडा पुलिस की मीडिया सेल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसीई सोसाइटी के पास ब्रह्मा स्क्वायर मार्केट में चाइनीस फूड कॉर्नर की दुकान में खाना बनाते समय अचानक से आ गयी। यह आज गैस सिलेंडर से निकलने वाली गैस के रिसाव के कारण लगी। आग लगते ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है आग को बुझा दिया गया है।