गाजियाबाद: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां इंदिरापुरम इलाके के आदित्य मॉल में अचानक आग लग गई। यह घटना मॉल के पहले फ्लोर पर हुई, जिसके पीछे शॉर्ट सर्किट से आग लगने को प्रमुख बताया जा रहा है। दमकल विभाग ने मौके पर तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार घटना के समय सैकड़ों लोग मल्टिप्लेक्स में फिल्म देख रहे थे।
इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया। मॉल में मल्टीप्लेक्स के पास वाली सॉफ्ट में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद मॉल के बड़े हिस्से में धुआं फैल गया। अंदर से सुरक्षाकर्मियों ने सभी को बाहर निकाला और फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाई।
मौके पर दमकल की दो गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मॉल में काफी भीड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस तरफ आग लगी वह मल्टीप्लेक्स की तरफ का इलाका था।
आग लगने का कारण मॉल की सॉफ्ट में शॉट सर्किट बताया जा रहा है। मॉल प्रबंधन का कहना है आग को बुझा दिया गया है। फायर अधिकारियों का कहना है कि आग को तो बुझा दिया गया है, लेकिन अभी भी मॉल के एक बड़े हिस्से में धुंआ भरा हुआ है। अंदर से सभी को बाहर निकाला गया है और अंदर एंट्री बंद कर दी गई है।