नोएडा : भीषण आग में धू-धू कर जल रही झुग्गियों की ये तस्वीर नोएडा के सैक्टर 63 स्थित बहलोलपुर के पास की हैं. जहां शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई. आग से झोपड़ियो में रखे सिलेंडर फटने लगे जिससे आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दर्जनों झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई.
अफरा-तफरी में झुग्गियों में रह रहे लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और दमकल की गाडियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.
बताया जा रहा है कि आग की चपेट में करीब 50 से 100 झुग्गियां आई हैं, लेकिन आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई. हालांकि राहत कि बात ये है कि इस आग में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई. इस आग का रूप और विकराल तब हो गया जब इस अग्निकांड में कई गैस सिलेंडर फट गए. मौके पर 10 से ज्यादा फायर टेंडर्स को भेजा गया जो आग बुझाने के काम में जुट गए.
आग की चपेट में आई करीब 100 झुग्गियां (ETV BHARAT)एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने दी घटना की जानकारी : एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पहले 3 फायर यूनिट को भेजा गया, लेकिन जब यहां आकर देखा गया तो आग काफी फैल गई. क्योंकि झुग्गियों का घनत्व काफी ज्यादा था, तो हमने यहां पर 10 गाड़ियां बुलाई हैं. जो आग को बुझाने में जुटी है. एहतियातन और गाड़ियां मंगाई गई है.