केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) 2025 के 11वें मैच में थ्रिसूर टाइटंस और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने को मिली. थ्रिसूर टाइटंस ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से बाजी मारी. इस मुकाबले में थ्रिसूर टाइटंस की जीत के हीरो अजिनास के रहे. ये अजिनास के का डेब्यू मैच था और वह अपने पहले ही मुकाबले में टीम को दमदार जीत दिलाने में कामयाब रहे. कोच्चि ब्लू टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने न केवल सीजन की पहली हैट्रिक हासिल की, बल्कि 5 विकेट लेकर धमाल मचा दिया.
डेब्यू मैच में ही छा गए अजिनास के
मैच में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक मजबूत शुरुआत की थी, जिसमें संजू सैमसन की 89 रनों की तूफानी पारी शामिल थी. हालांकि, अजिनास ने अपनी शानदार गेंदबाजी से खेल का रुख पलट दिया. उन्होंने अपने स्पेल में कोच्चि के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया और 18वें ओवर में हैट्रिक पूरी की. अजिनास ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए, जिसमें संजू सैमसन जेरिन पीएस और मोहम्मद आशिक जैसे बल्लेबाज शामिल रहे. इस हैट्रिक से पहले उन्होंने दो और विकेट लिए, जिससे उनका कुल आंकड़ा 5 विकेट तक पहुंच गया. उनकी इस घातक गेंदबाजी ने कोच्चि को 188 रनों पर रोक दिया.
बता दें, थ्रिसूर टाइटंस इस मुकाबले में अजिनास के को सबसे आखिरी में गेंदबाजी दी थी. अजिनास ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 30 रन ही खर्च किए. उन्होंने 7.50 की इकॉनमी से रन दिए, जो इस दमदार बल्लेबाजी के आगे काफी कम है. वह इस मुकाबले में पूरे 4 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे किफायती रहे.
थ्रिसूर टाइटंस ने आखिरी गेंद पर जीता मैच
अजिनास की इस शानदार गेंदबाजी ने थ्रिसूर टाइटंस को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. जिसके बाद कोच्चि की ओर से दिए गए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थ्रिसूर की टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया और शानदार जीत हासिल की. थ्रिसूर टाइटंस ने सिर्फ 5 विकेट गंवाकर इस टारगेट को हासिल कर लिया. सिजोमोन जोसेफ और अर्जुन ए.के. ने आखिरी के ओवरों में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की, जिसके चलते थ्रिसूर टाइटंस की टीम मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल करने में कायमाब रही.