यूपी के मुरादाबाद के कटघर थाना पुलिस ने रविवार को करूला निवासी महिला और हेड कांस्टेबल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है। आरोपियों ने संभल निवासी युवक को जाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख की मांग की। इस दौरान आरोपियों ने 36,200 रुपये वसूल भी लिए। इसी पीड़ित की वजह से इस हनीट्रैप गैंग का भांडा फूट गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि संभल जिले के हयारतनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन निवासी बिलाल ने इस मामले में कटघर थाने में तहरीर दी थी। बिलाल के अनुसार, उसका रहमतनगर गली नंबर-3 निवासी बाबर के यहां आना-जाना था। बाबर ने उसकी मुलाकात गली नंबर-5 निवासी फैसल से कराई। इसके बाद दोनों ने 1200 रुपये लेकर 12 अगस्त को उसे मुरादाबाद बुलाया और इकरा नाम की महिला से मिलवाया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली।

कुछ देर बाद फैसल और बाबर, हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग को लेकर पहुंचे और बिलाल को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने पांच लाख रुपये की मांग की। इसके बाद बिलाल का मोबाइल लेकर पेटीएम के जरिए फैसल ने अपने खाते में 35 हजार रुपये और बाबर के खाते में 1200 रुपये डलवा लिए। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद भी गैंग लगातार धमकाकर पैसे मांग रहा था। पुलिस ने रविवार को कार्रवाई कर आरोपी फैसल, महिला इकरा और हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग को गिरफ्तार कर लिया। फैसल के पास से 8 हजार और इकरा से ढाई हजार रुपये बरामद हुए, जो पीड़ित से वसूले गए थे। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी बाबर की तलाश जारी है।
हनीट्रैप गैंग : पीड़ितों को धमकाने का काम करता था हेड कांस्टेबल
हनीट्रैप में फंसाकर वसूली के आरोप में गिरफ्तार हुआ हेड कांस्टेबल मिर्जा रिवाजन बेग मूल रूप से रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के कानून गोयान का रहने वाला है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी हेड कांस्टेबल मिर्जा रिवाजन बेग इस हनीट्रैप गैंग में पूरी तरह सक्रिय था। सरगना फैसल उसका इस्तेमाल फंसाए गए शिकार को धमकाने के लिए करता था। किसी भी शिकार को फंसाने के बाद आरोपी फैसल रिजवान को लेकर वहां पहुंच जाता था।
उस समय रिजवान वर्दी में रहता और आरोपी फैसल उसे रिजवान दिवान जी कहकर संबोधित करते थे। आरोपी मिर्जा रिजवान बेग हनीट्रैप में फंसे व्यक्ति को इस कदर पुलिस कार्रवाई की धौंस दिखाता था कि सामने वाला पीड़ित घबरा कर तुरंत पैसे दे देता था। आरोपी ने बिलाल से वसूले गए 35 हजार में से अपने हिस्से के 14 हजार आरोपी फैसल से अपने एसबीआई के खाते में ट्रांसफर कराए थे।
मास्टर माइंड फैसल महिला इकरा और बाबर की मदद से चला रहा गैंग
हनीट्रैप गैंग का मास्टर माइंड फैसल है। पुलिस के अनुसार फैसल ने पहले इकरा से दोस्ती की। इकरा का पति फरजन चोरी के मामले में जेल में बंद हैं। इसलिए उसे भी पैसों की जरूरत थी। दोनों ने मिलकर लोगों को हनीट्रैप में फंसाने की योजना बना ली। इसके बाद आरोपी फैसल ने बाबर के माध्यम से बिलाल से दोस्ती की। योजना के तहत 12 अगस्त को मुरादाबाद बुलाया।
बाद में उसे कमरे पर ले गए जहां इकरा पहले से मौजूद थी। बिलाल को कमरे में भेजने के बाद दोनों ने दरवाजा बंद कर दिया। कुछ देर बार दोनों सिपाही मिर्जा रिजवान बेग को लेकर पहुंच गए। आरोपियों ने पांच लाख न देने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोपी इकरा भी मुकदमा लिखाने की बात कहने लगी। पैसे न होने की बात कहने पर उसका अकाउंट चेक किया। जिसमें 45 हजार रुपये थे।
उसी में से 35 हजार रुपये फैसल ने अपने खाते में पेटीएम कराए और 1200 रुपये बाबर के खाते में डलवा दिये। आरोपियों की लंबी वसूली करने की योजना थी। आशंका है कि यह गैंग पहले भी लोगों को शिकयत बना चुका है।
एसएसपी ने सिपाही को किया निलंबित, दी चेतावनी
मुरादाबाद। हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने सीओ से इसकी रिपोर्ट तलब कर ली। एसएसपी ने तत्काल प्रभावी से आरोपी हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। एसएसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी है कि अपनी ड्यूटी का इमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।