नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2026 के लिए अब सभी टीमों का एलान हो चुका है। शुक्रवार को अमेरिका ने भी टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। भारतीय मूल के मोनांक पटेल अमेरिका टीम की कप्तानी करेंगे। अमेरिका में आयोजित पिछले विश्व कप में खेलने वाले 15 खिलाड़ियों में से 10 को इस टीम में जगह मिली है।
पहले मैच में भारत से टक्कर
यह टीम 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलेगी। मुंबई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में अमेरिका का सामना सह-मेजबान और मौजूदा चैंपियन भारत से होगा। आईसीसी ने पिछले साल 23 सितंबर को आईसीसी सदस्यता मानदंडों के गंभीर उल्लंघन के आधार पर अमेरिकी क्रिकेट को निलंबित कर दिया था। टीम का चयन आईसीसी और यूएस ओलंपिक एवं पैरालंपिक कमेटी (यूएसपीसी) के साथ साझेदारी में विकसित की गई एक नई चयन प्रक्रिया के तहत किया गया।
पिछली बार पाकिस्तान को हराया
पिछले टी20 विश्व कप में अमेरिका ने पूर्ण सदस्य देश पाकिस्तान को हराया था और सुपर 8 चरण तक भी पहुंचा था। इस बार अमेरिका को ग्रुप ए में रखा गया है। जहां उनका सामना भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ नामीबिया और नीदरलैंड्स से होगा। मुख्य कोच पुबुदु दस्सनायके ने कहा, “हमने हर लक्ष्य को हासिल किया। यह खिलाड़ियों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। विश्व कप टीम मजबूत, संतुलित और हर क्षेत्र में दबदबा बनाने के लिए तैयार है।”
अमेरिका टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-कप्तान), एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, सैतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्टुश केनजिगे, शैडली वान शल्कविक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने।
अमेरिका का शेड्यूल
- भारत बनाम अमेरिका: 7 फरवरी
- अमेरिका बनाम पाकिस्तान: 10 फरवरी
- अमेरिका बनाम नीदरलैंड: 13 फरवरी
- अमेरिक बनाम नामीबिया: 15 फरवरी
टी20 विश्व कप 2026 के सभी ग्रुप
- ग्रुप A: इंडिया, पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड, अमेरिका।
- ग्रुप B: श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ओमान।
- ग्रुप C: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, नेपाल, इटली।
- ग्रुप D: दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, कनाडा, यूएई।

