नोएडा: देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और अपराधियों से लोहा लेने में अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को ” पराक्रम पदक ” से सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है जो किसी ऑपरेशन या आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में सीधे शत्रु की कार्रवाई के परिणामस्वरूप घायल होते हैं। इसी कड़ी में नोएडा एसटीएफ यूनिट से चार जवानों को वीरता पराक्रम पदक देने की स्वीकृति की है। यह पदक गृह मंत्रालय की ओर से स्वीकृति के बाद यूपी के डीजीपी देंगे। इस पदक को पहली बार दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद यूपी के डीजीपी आने वाले 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन जवांजों को वीरता के लिए “पराक्रम पदक” से सम्मानित कर सकते है। संलग्न आदेशों के अनुसार, निम्नलिखित जांबाज पुलिसकर्मियों को उनकी असाधारण वीरता के लिए यह पदक प्रदान किया गया है।

गोंडा और हरियाणा में लाखों की लूट के अपराधी को धर दबोचा
वर्ष 2017 में गोण्डा में इलाहाबाद बैंक की शाखा में गार्ड की हत्या कर 50 लाख रुपये से अधिक की लूट और 1 लाख रुपये के इनामी अपराधी बिजनुआ उर्फ विजय सिंह बावरिया पुत्र गोपाल सिंह को पकड़ने के दौरान बिजेन्द्र सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह साहसिक पुलिस मुठभेड़ 5 मई 2019 को जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिसमें घायल होने के बावजूद सिपाही बिजेन्द्र सिंह ने अदम्य शौर्य का प्रदर्शन करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गाजियाबाद में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार
7 जनवरी 2019 को जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के अंतर्गत 25 हजार रुपये के इनामी दुर्दांत अपराधी सौरभ पुत्र देवेन्द्र और उसके साथी संदीप तेवतिया पुत्र मनवीर तेवतिया को पकड़ने के प्रयास में हुई पुलिस मुठभेड़ में भूपेन्द्र सिंह, घायल हो गए। मुठभेड़ में अपराधी की अंधाधुंध फायरिंग की एक गोली भूपेन्द्र सिंह के बाएँ हाथ में लगी, फिर भी उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर साहस और सूझ-बूझ का परिचय दिया और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की।
मथुरा में अपहरण और फिरौती के मामले में इनामी अपराधी ढेर
13 जनवरी 2021 को जनपद मथुरा क्षेत्र में डॉ. विकल अग्रवाल का अपहरण कर फिरौती के रूप में 52 लाख रुपये मांगने वाले 1 लाख रुपये के इनामी अपराधी अनूप पुत्र जगदीश को गिरफ्तार करने में मनोज कुमार, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 84.500 पर हुई पुलिस मुठभेड़ में अपराधी की अंधाधुंध फायरिंग में मनोज कुमार घायल हो गए थे। घायल होने के बावजूद उन्होंने उच्चकोटि की सतर्कता, साहस और सूझ-बूझ का परिचय देते हुए दुर्दांत अपराधी अनूप को पकड़ने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की।
गोण्डा और बुलंदशहर के अपराधी को मार गिराया
वर्ष 2001 में जनपद गोण्डा में हुई 5 हत्याओं सहित डकैती एवं लूट की अन्य घटनाओं में फरार 1 लाख रुपये के इनामी अपराधी और थाना डिबाई, जनपद बुलंदशहर के 25 हजार रुपये के इनामी घोषित अपराधी साहब सिंह उर्फ सुनील को पकड़ने के प्रयास में हुई पुलिस मुठभेड़ में अनिल कुमार और मोहित मलिक घायल हो गए।
20 फरवरी 2023 को जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में अपराधी द्वारा की जा रही अंधाधुंध फायरिंग में घायल होने के बावजूद दोनों जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपराधी साहब सिंह उर्फ सुनील को मार गिराने में महत्वपूर्ण योगदान किया।
इन सभी नोएडा एसटीएफ यूनिट के जांबाज पुलिसकर्मियों को उनके अदम्य साहस, शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा के लिए “पराक्रम पदक” स्वीकृत किया गया है। यह सम्मान पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने और उनके बलिदान को पहचान देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।