संचार न्यूज़। बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट ले आम्रपाली बिल्डर के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माण दिन साइट लिफ्ट गिर गयी। चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के सबों का पंचायत नाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही सभी मजदूरों के परिजनों को हाथ से की सूचना दे दी गई है सूचना के बाद ग्रेटर नोएडा अपराधीकरण पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
दरअसल, शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली बिल्डर के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट अचानक से गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्माणाधीन साइट पर यह मेटीरियल लिफ्ट थी इसमें सामान वगैरा ले जाया जाता था। लोगों का कहना है की लिफ्ट में क्षमता से ज्यादा समाज और लोग सवार थे जिससे लिफ्ट गिर गई। फिलहाल हादसे के बाद घायलों के शवो को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मजदूरों के परिवार को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है।
आम्रपाली ग्रुप की इस निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। वही नोएडा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है । बिसरख थाने के अंतर्गत निर्माणाधीन हाउसिंग सोसाइटी की साइट कार्य चल रहा था तभी उसकी सामान ले जाने वाली लिफ्ट धड़ाम से नीचे गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शुक्रवार को बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ड्रीम वैली की निर्माणाधीन बिल्डिंग में पेसेजंर लिफ्ट गिरने से उसमें नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं पांच लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस हादसे में जिला अमरोहा निवासी आरिश खान, बिहार के जिला कटिहार निवासी विपोत मंडल, बिहार के जिला बांका निवासी अरुण तांती और बिहार के इस्तक अली की मौत हो गयी है। जबकि जिला अमरोहा निवासी अरबाज अली, मेरठ निवासी कैफ, कन्नौज के छिबरामऊ निवासी कुलदीप पाल, बिहार निवासी असूल मुस्तकीम और अब्दुल मुस्तकीम गंभीर रूप से घायल हो गई जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।