Sanchar now। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आगामी 9 सितंबर से 13 सितंबर तक टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैच से पहले ही स्टेडियम की तरफ से सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। मैच के दौरान दर्शकों का स्टेडियम में प्रवेश निशुल्क रहेगा लेकिन उसके लिए दर्शकों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिसके लिए 4 सितंबर से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए स्पोर्ट्स कंपलेक्स सहित ग्रेटर नोएडा में चार अलग जगहों पर पंजीकरण कराया जाएगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के शाहिद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में 9 से 13 सितंबर तक अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। ग्रेटर नोएडा के क्रिकेट प्रेमियों को टेस्ट मैच देखने के लिए निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जिसके लिए ग्रेटर नोएडा में स्टेडियम सहित जिले में पांच अन्य स्थानों पर ऑनलाइन पंजीकरण कराए जाएंगे। निशुल्क क्रिकेट मैच का लुफ्त रहने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। बुधवार 4 सितंबर से ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए 28 अगस्त को अफगानिस्तान की टीम ग्रेटर नोएडा आ चुकी है। अफगानिस्तान की टीम के द्वारा स्टेडियम में वंडर्स क्रिकेट क्लब के साथ तीन दिवसीय अभ्यास टेस्ट मैच भी खेला जा रहा है। वही 5 सितंबर को न्यूजीलैंड की टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएगी।
शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच को लेकर खराब मौसम परेशानियां खड़ी कर सकता है। इस अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच की तैयारी को लेकर प्राधिकरण के द्वारा काफी समय से स्टेडियम को दुरुस्त किया जा रहा है लेकिन अभी भी वहां पर कुछ सुविधा पूरी नहीं हो पाई हैं। ऐसे में बारिश होने पर मैदान और पिच गीला हो जाएगा। पिच को सुखाने के लिए प्रयोग किए जाने वाली सुपर सोपर मशीन भी ठीक से काम नहीं कर रही है। ऐसे में अगर टेस्ट मैच के दौरान बारिश होती है तो स्टेडियम और पिच सही सुख नहीं पाएंगे। जिसके कारण मैच पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।