संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में लोकसभा चुनावो के दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसके लिए गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने मतदाता जागरूक अभियान की शुरुआत की है। इसके दौरान वह जिले में अलग-अलग जगह पर जाकर मतदान के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। समिति के द्वारा जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा।
दरअसल, देश में अच्छी सरकार को चुनने के लिए संविधान ने देश की जनता को मतदान का अधिकार दिया है। लेकिन अधिकांश लोग मतदान का प्रयोग नहीं कर पाते हैं जिसके चलते मत प्रतिशत बहुत कम होता है। ऐसे में मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने उठाया है। वह जिले में अलग-अलग जगह पर जाकर मतदान के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। ताकि अच्छी सरकार और देश का भविष्य चुनने के लिए सभी लोग अपने मत का प्रयोग कर सके।
गौतम बुध नगर में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा गौतम बुद्ध नगर लोकसभा में पांच विधानसभाएं आती हैं। जिनमें नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद है। इनमें से तीन विधानसभा जिला गौतम बुद्ध नगर की है बाकी दो विधानसभा में बुलंदशहर जिले के अंतर्गत आती हैं। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा पर में लगभग 26 लाख मतदाता है जिनमें से जिला गौतम बुद्ध नगर में 18 लाख से ज्यादा मतदाता है। लेकिन अगर मत प्रतिशत की बात की जाए तो गौतम बुद्ध नगर में 60 से 70% ही मतदान होता है। इस मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए और लोगों को घरों से बाहर निकाल कर मतदान के लिए जागरूक करने का बीड़ा गौतम बुध नगर विकास समिति ने उठाया है। इसके लिए समिति के द्वारा लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि एक मजबूत सरकार बन सके।
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडे ने बताया कि इस बार सभी अपने-अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। खासकर युवा और महिलाएं मतदान करने का समय अवश्य निकालें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। बुधवार से सुरु हुए इस अभियान में गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सचिव अनूप कुमार सोनी, उपाध्यक्ष मंजुल यादव, गरिमा श्रीवास्तव, नामित रंजन, रामलीला सेवा ट्रस्ट से ज्ञानेंद्र शर्मा और सीनियर सिटीजन ग्रुप गौर सिटी के नागरिक भी सम्मिलित हुए हैं। जो जगह-जगह जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं।