संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम चंगोली की रहने वाली रुक्मेश देवी ने गांव के सरकारी चकरोड संख्या 180 पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे को लेकर अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि कब्जे के कारण उनके घर और खेत तक जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
दरअसल, रुक्मेश देवी ने बताया कि पहले उन्होंने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर से शिकायत की थी, जिसके बाद अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद गांव के दबंगों ने रास्ते को दूसरी तरफ से फिर से बंद कर दिया।
महिला ने कहा कि इस बारे में उन्होंने कई बार तहसीलदार और अन्य अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब कोई भी अधिकारी उनकी मदद को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि वह विधवा हैं और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। ऐसे में घर से निकलना, खेत पर जाना और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना बेहद मुश्किल हो गया है।
महिला ने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर पहुंचकर रास्ते को कब्जा मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आम नागरिकों को न्याय मिल सके।