नोएडा। नोएडा में गुरुवार दोपहर चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-24 पुलिस और एक शातिर झपटमार बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा सेक्टर-54 टी-प्वाइंट के पास गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से स्कूटी भगाने लगा। पीछा करने पर जब खुद को घिरा पाया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान अंकुर उर्फ आबिद उर्फ आदिल पुत्र ताज मलूक, निवासी प्रताप विहार, थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक स्कूटी और 3,350 रुपये बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया है कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर सेक्टर-52 मैट्रो स्टेशन के पास चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। बरामद रुपये उसी लूटी गई चेन को बेचकर प्राप्त किए गए थे। पुलिस को शक है कि बदमाश झपटमारी की कई अन्य घटनाओं में भी शामिल रहा है। उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।