प्रयागराजः जिले में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में सगाई के दौरान एक युवक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्ची की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भसुंदर खुर्द गांव निवासी राजकरन यादव के बेटे सूरज यादव की सोमवार को सगाई थी. राजकरन का परिवार रिश्तेदारों के साथ साथ करछना के केचुहा गांव में पप्पू यादव की लड़की से सगाई करने गए थे. थाने पहुंचे एक रिश्तेदार ने बताया कि सगाई के दौरान पप्पू यादव का बेटा और लड़की का भाई अमन यादव मना करने के बावजूद बार-बार फायरिंग कर रहा था. इसी दौरान सगाई में गए राजकरन के परिवार के ही ज्ञानशंकर यादव का 7 वर्षीय बेटे कार्तिक गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजकरन की 10 वर्षीय नाती आयुष पुत्र जयसिंह यादव निवासी भीटार करछना व 9 वर्षीय नातिन राधा पुत्री दीपनारायण निवासी कूंची मेजा गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ करने के साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.
एसीपी करछना वरुण कुमार ने बताया कि मेजा के रहने वाले राजकरण यादव के पुत्र सूरज यादव की सगाई करछना केचुआ गांव के पप्पू यादव की बेटी से होनी थी. दिन में सगाई का कार्यक्रम केचुआ गांव में चल रहा था. इसी दौरान पप्पू यादव का बेटा अमन यादव ने अपने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की. जिसमें लड़के पक्ष की तरफ से आए तीन बच्चों को गोलियां लग गई. जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर एक बच्चा कार्तिकेय यादव को डॉक्टर मृत घोषित कर दिया, बाकी दो बच्चे अभी खतरे से बाहर है. आरोपी के लाइसेंस को निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.