कौशांबी: जिले में तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे शख्स पर शादीशुदा प्रेमिका ने शादी करने का दबाव बनाया, तो प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को यमुना नदी में फेंक दिया.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि युवक किसी और से शादी करना चाहता था. जब यह बात उसने अपने प्रेमिका से बताई, तो उसने शादी नहीं करने के एवज में ट्यूबवेल, जमीन और ट्रैक्टर की मांग की. इसे लेकर युवक ने महिला की हत्या की और उसकी लाश यमुना नदी में ठिकाने लगा दी.
शादी का विरोध कर रही थी अनीता: वारदात मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के खूजा गांव में हुई. यहां अनीता देवी नाम की महिला गांव के भूप सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. वह अचानक कहीं गायब हो गई. महिला के पति ने मुकदमा दर्ज करवाया.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि भूप सिंह यादव ने 11 दिसंबर 2024 को फतेहपुर जनपद के खागा क्षेत्र में एक कमरा किराये पर लिया. यहां वह अपनी प्रेमिका अनीता देवी के साथ रहने लगा. वहां को लोगों को उसने खुद को अनाता का पति बताया.
भूप सिंह ने अनीता की हत्या का बनाया प्लान: अचानक अनीता देवी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. उसका कोई पता नहीं चला और न ही किसी ने उसे देखा था. आरोपी भूप सिंह यादव को अपनी जाति बिरादरी में शादी करनी थी.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उसने यह बात अपनी प्रेमिका अनीता देवी को बताई, तो वह शादी में रोड़ा बनने लगी. आरोपी से ट्यूबवेल, जमीन और ट्रैक्टर की मांग करने लगी. आरोपी भूप सिंह ने अनीता को बीयर पिलाई. फिर महेवाघाट इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को यमुना नदी में फेंक दिया.
अब तक नहीं मिली अनीता की लाश: इस मामले में महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी भूप सिंह यादव ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.महिला के शव की तलाश की जा रही है.