संचार नाउ। नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा नवप्रवेशित एमबीए, इंटीग्रेटेड एमबीए और बीबीए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘नवांकुर-2025’ का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के सभागार में बड़े उत्साह के साथ किया गया। ‘नवांकुर-2025’ ने नए छात्रों को न केवल शिक्षा की नई दिशा दी, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास, साहस और सकारात्मक सोच की नई ऊर्जा भी भर दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि अमन गुप्ता (सह-संस्थापक एवं सीएमओ, बोट), बृजेश कुमार (जेल अधीक्षक, गौतमबुद्ध नगर), दीपक बंसल (ग्लोबल टैलेंट एक्विज़िशन हेड, रॉयल साइबर), कोच श्वेता (बिज़नेस ग्रोथ कंसल्टेंट), संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता, प्रबंधन सदस्य सपना गुप्ता व वंश गुप्ता, जिम्स के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह तथा निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने किया।
चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन और शिक्षक उनकी शैक्षणिक यात्रा में हमेशा सहयोगी रहेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से ज़िम्मेदार और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। इसके साथ ही मुख्य वक्ता अमन गुप्ता ने विद्यार्थियों को उद्यमिता अपनाने और रिस्क लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी सफलता की यात्रा साझा करते हुए कहा कि विजेता वही है जो जोखिम उठाने का साहस रखता है, समाज क्या कहता है इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने कहा कि कारागार केवल बंदीगृह नहीं बल्कि सुधार और पुनर्वास का केंद्र है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आग्रह किया। वही इंडस्ट्री एक्सपर्ट दीपक बंसल और कोच श्वेता ने विद्यार्थियों के साथ इंटरैक्टिव सत्र में वर्तमान कारोबारी माहौल, चुनौतियों और अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों ने छात्रों को उद्यमशीलता की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अंत में प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने छात्रों में जोश और आत्मविश्वास भरते हुए कहा कि हर सुबह एक नया अवसर है। सफलता की कुंजी मेहनत और दृढ़ संकल्प में है, हार मानने से पहले एक बार और प्रयास ज़रूर करो। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के निदेशक, डीन, विभागाध्यक्ष और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।