लखनऊ। एग्रीटेक में भारत का प्रमुख प्लेयर, ग्रामिक कृषि उद्योग में अपने आप को मजबूती से स्थापित करने के बाद अब मवेशी उद्योग में प्रवेश के लिए तैयार है। प्लेटफॉर्म 10 अगस्त 2023 को पशु चारे के तीन सप्लीमेन्ट्स- ‘दूध सागर’, ‘हीफ़र मिक्स’ और ‘ऊर्जा पशु पोषक आहार’ लॉन्च किये है। यह मवेशियों के किसानों को सहयोग प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ प्रोडक्ट्स की नई रेंज का लॉन्च किया गया है, जो किफ़ायती दामों पर पशु चारे के सप्लीमेन्ट्स (कैटल फीड सप्लीमेन्ट्स) को सुलभ बनाएंगी।
ग्रामिक के संस्थापक एवं सीईओ राज यादव ने कहा, ‘‘पशुओं, खासतौर पर कम उम्र के पशुओं को पोषण से भरपूर सेहतमंद आहार की ज़रूरत होती है, ताकि उनका विकास ठीक से हो सके। प्रोटीन, कैल्सियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व उनकी हड्डियों मांसपेशियां एवं अन्य अंगों को मजबूत बनाने के लिए ज़रूरी होते हैं। ग्रामिक ने किसानों की समस्याओं को समझने और गहन अनुसंधान के बाद पशु चारे के नए सप्लीमेन्ट्स लॉन्च किए हैं, ताकि किसानों को अपने मवेशियों के लिए किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता के सप्लीमेन्ट्स मुहैया कराए जा सकें।’’
वर्तमान में भारत में दुनिया के सबसे ज़्यादा दुधारू मवेशी हैं, जो रोज़ाना 187 मिलियन टन दूध का उत्पादन करते हैं तथा देश के कृषि जीडीपी में 27 फीसदी योगदान देते हैं। डेयरी मवेशियों की दूध उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए फीड सप्लीमेन्ट- ‘दूध सागर’ का लॉन्च किया गया है, जो दुधारू मवेशियों को सभी ज़रूरी पोषक तत्व जैसे कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, विटामिन, एमिनो एसिड और फैटी एसिड प्रदान करता है।
एक और प्रोडक्ट ‘हीफ़र मिक्स’ कम उम्र की मादा मवेशियों के लिए अपनी तरह का अनूठा मिनरल्स का मिश्रण है, जो उन्हें उचित पोषण प्रदान कर वज़न बढ़ाने में मदद करता है। इसी तरह तीसरा प्रोडक्ट ‘ऊर्जा पशु पोषक आहार’ डेयरी मवेशियों की एनर्जी (ऊर्जा) बढ़ाकर उनके प्रजनन एवं भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।
सप्लीमेन्ट्स को और बेहतर बनाने के लिए प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग पर सभी ज़रूरी परामर्श और निर्देश दिए गए हैं, ताकि मवेशियों की उम्र के अनुसार सही मात्रा में इनका इस्तेमाल किया जा सके। ग्रामिक ने मवेशी किसानों को सप्लीमेन्ट्स के फायदों के बारे में शिक्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कई शैक्षणिक बैठकांं के आयोजन की योजना भी बनाई है, ताकि ये किसान इन प्रोडक्ट्स का अधिकतम लाभ उठा सकें।