ग्रेटर नोएडा। एल्डिको ग्रीन मीडोज सोसायटी के बाहर लगे एटीएम में लगी आग
थाना बीटा -2 क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसाइटी के बाहर लगे एटीएम में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद वहां पर सिक्योरिटी इंचार्ज ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
इंडसैंड बैंक के एटीएम में लगी आग
दरअसल, सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको ग्रीन मीडोज सोसायटी के बाहर एटीएम में आग लग गई। यह एटीएम एंडसैंड बैंक का एटीएम था जिसमें से अचानक से धुआं निकलने लगा जिसके बाद सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी ने धुंआ निकलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सुरक्षकर्मी ने फायर विभाग को दी सुचना
एल्डिको ग्रीन मीडोज सोसायटी के बाहर इंडसैंड बैंक के एटीएम में सोमवार की सुबह आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि अचानक से एटीएम से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पूरा एटीएम को आग ने अपने आगोश में ले लिया। एटीएम से धुआं निकलते देख वहां पर अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और बैंक के प्रबंधक व पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
एसीपी फर्स्ट ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार ने बताया कि सोसायटी के बाहर एटीएम में आग लगने की सूचना दी गई थी। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।
वहीं बैंक प्रबंधक की तरफ से बताया गया है कि उसमें रखे हुए रुपए सुरक्षित हैं एटीएम में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर आग बुझा दी गई है कोई जनहानि नहीं हुई है।