संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को खोदना खुर्द गांव में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान प्राधिकरण ने करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। कॉलोनाइजर द्वारा अवैध निर्माण कर इस जमीन को कब्जाने की कोशिश की जा रही थी। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 6 करोड रुपए आकी गई है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कई जगह अतिक्रमण की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई शुरू की। कार्यवाही करते हुए खोदना खुर्द गांव से हजारों वर्ग मीटर की जमीन को खाली कराया गया है। इस जमीन पर कॉलोनाइजर्स द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था।
बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल दो के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि खोदना खुर्द गांव में खसरा संख्या 371 में 372 की 3000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। इस जमीन पर कॉलोनाइजर के द्वारा अवैध निर्माण कर कालोनियां बसाई जा रही थी। प्राधिकरण के प्रबंधक रामकुमार व सहायक प्रबंधक राजेश निम के द्वारा सुरक्षा कर्मियों की मदद से बुधवार को उपरोक्त खसरा नंबरों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया गया। जिसकी कीमत बाजार मार्केट के अनुसार 6 करोड रुपए मांपी गई है।
खोदना खुर्द गांव में अतिक्रमण हटाओ दस्ते में करीब तीन जेसीबी व एक डंपर का प्रयोग किया गया। इस दौरान 2 घंटे तक कार्रवाई चली प्राधिकरण के अधिकारियों ने अधिसूचित तथा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस अतिक्रमण को ध्वस्त करने के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जो कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा या निर्माण करेगा उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।