संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सेक्टर अल्फा-2 में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से अभियान चलाते हुए सड़क किनारे और दुकानों के सामने बनाए गए करीब 30 अवैध खोखे व काउंटर जब्त किए। इन अतिक्रमणों के कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी, जिस पर प्राधिकरण को बार-बार शिकायतें मिल रही थीं।

कार्रवाई प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर ओएसडी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा जुर्माना भी लगाया जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सेक्टर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम बनाना है, ताकि राहगीरों व निवासियों को बेहतर सुविधा मिल सके।












