संचार नाउ| “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में जनपद में आयोजित हो रहे “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के अंतर्गत आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में “तिरंगा महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अभिषेक शर्मा, जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रेरणा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक यह ध्वज देश के हर नागरिक के हृदय में देशभक्ति और त्याग की भावना का संचार करता आया है। उन्होंने कहा कि “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का अवसर है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना जगाने का माध्यम भी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही, उन्होंने सभी नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराने की अपील की।
वही जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि “आजादी का अमृत महोत्सव” हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संघर्ष और संकल्प को स्मरण करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के माध्यम से हम सभी को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज का मान-सम्मान बढ़ाएं और इस अभियान में सक्रिय भाग लें।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कार्यक्रम के तहत जिले के सभी कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायत भवनों, सार्वजनिक स्थलों, औद्योगिक व व्यापारिक संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर तिरंगा फहराते हुए सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com पर अपलोड करे।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। साथ ही, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए “तिरंगा मेला” में स्थानीय उत्पादों और तिरंगा थीम पर आधारित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री ने आयोजन को विशेष बना दिया।