संचार नाउ। इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासी लगातार 9वें सप्ताह भी अपनी बुनियादी समस्याओं और प्रबंधन की लापरवाहियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते दिखे। निवासियों का कहना है कि बिल्डर और मौजूदा एस.ए.ओ.ए. प्रबंधन उनकी जायज़ माँगों की लगातार अनदेखी कर रहा है।
दरअसल, इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि प्रबंधन संवाद करने से बचता रहा है और आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है। SMSPL के जनरल मैनेजर दीपक गुप्ता लगातार बातचीत से बचते रहे। वहीं, निवासियों का यह भी कहना है कि बिल्डर का उद्देश्य केवल 300-400 फ्लैट (फेज-3) बेचकर सोसाइटी को उपेक्षित छोड़ देना है।
3 सितम्बर को स्थिति और तनावपूर्ण हो गई, जब निवासियों को सूचना मिली कि अजय एंटरप्राइजेज लिमिटेड व सम्पूर्णम मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा.लि. के डायरेक्टर अवनीश सूद प्रबंधन कार्यालय आकर बातचीत करेंगे। लेकिन निवासियों के अनुसार, जब वे मिलने पहुंचे तो बाउंसर और सिक्योरिटी ने रोक दिया और बदसलूकी की। इसके बाद श्री सूद स्वास्थ्य का हवाला देकर पीछे के गेट से बिना मिले ही लौट गए।
इसके साथ ही प्रबंधन पर BNSS 126/135 के तहत नोटिस जारी करने, MyGate ऐप पर धमकी भरे संदेश भेजने और मीटिंग को अवैध बताने जैसे आरोप भी लगे हैं।
सोसाइटी निवासियों की प्रमुख मांगे
इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासियों ने जिन मुद्दों को लेकर आवाज़ उठाई है, उनमें शामिल हैं:
- अवैध VCAM चार्ज की वसूली
- DG पावर की गंभीर कमी
- पानी की किल्लत
- प्रबंधन द्वारा ख़राब मेंटेनेंस सेवाएँ
आज का प्रदर्शन और बैठक
शनिवार को बुद्धा पार्क, सम्पूर्णम सोसाइटी परिसर में 150 से अधिक निवासी, जिनमें वरिष्ठ नागरिक, महिलाएँ और बच्चे शामिल थे, इकट्ठा हुए। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक वैध माँगों को पूरा नहीं किया जाता।
- अवैध डुअल VCAM चार्ज के खिलाफ निवासियों ने उपभोक्ता अदालत में याचिका भी दाखिल कर दी है।
- बैठक के बाद सभी ने एकजुट होकर इरोस सेल्स ऑफिस तक मार्च किया और ज़ोरदार तरीके से अपनी बातें रखीं।
- आंदोलन की कई मीडिया चैनलों ने लाइव कवरेज की।
राजनीतिक स्तर पर भी गूँज
इस आंदोलन को सांसद डॉ. महेश शर्मा का भी समर्थन मिला है। उन्होंने 25 अगस्त 2025 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर उचित विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आगे की योजना
निवासियों ने घोषणा की है कि यदि प्रबंधन अब भी नहीं सुधरता, तो अगला शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रविवार, 14 सितम्बर 2025 को होगा। निवासियों का संदेश स्पष्ट है हम झुकेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं – जब तक हमें न्याय नहीं मिलता हमारा संघर्ष जारी रहेगा