संचार नाउ | ग्रेटर नोएडा को और अधिक हरित एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण का पौधारोपण अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में सोमवार को प्राधिकरण, एचसीएल फाउंडेशन और गिव मी ट्री संस्था के संयुक्त प्रयास से सेक्टर-16बी स्थित हरित उपवन में 1,000 पौधे रोपे गए।
दरअसल, यह अभियान प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर संचालित हुआ। इस अवसर पर प्राधिकरण की ओएसडी एवं ग्रेनो वेस्ट प्रभारी गुंजा सिंह, डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, सहायक निदेशक उद्यान बुद्ध विलास, मैनेजर प्रशांत समाधिया, एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निधि पुंडीर सहित एचसीएल फाउंडेशन और गिव मी ट्री के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
करीब 17 एकड़ में फैले इस ग्रीन बेल्ट में पीपल, शीशम, सहजन, हरण, महुआ, आंवला और जामुन जैसे 1,000 पौधे लगाए गए। इस पहल के तहत कुल 90,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।
कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्राधिकरण, एचसीएल फाउंडेशन, गिव मी ट्री, शोध छात्रों और एचसीएल टेक्नोलॉजी के कर्मचारियों सहित करीब 1,000 लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।