ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की करोड़ों की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

संचार न्यूज़। सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा के पास हो रहे अवैध निर्माण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के द्वारा अवैध निर्माण कर बनी दुकानों को एक महीने पहले सील कर दिया गया था। जिसके बाद अब प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए यहां पर बनी अवैध दुकानों को बुलडोजर के द्वारा गिरा दिया और प्राधिकरण की करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इस दौरान प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता और पुलिस मौके पर मौजूद रही।

दरअसल, सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा के सामने मलकपुर निवासी लक्ष्मण चौहान ने प्राधिकरण की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करते हुए अवैध दुकानें बनाई थी। प्राधिकरण के द्वारा इन दुकानों के संबंध में पहले नोटिस जारी किया गया लेकिन उसके बाद भी लक्ष्मण चौहान के द्वारा लगातार अवैध निर्माण कार्य किया जाता रहा और दुकानें बनाकर तैयार कर दी गई। प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए एक महीने पहले दुकानों को सील कर दिया था। उसके बाद प्राधिकरण ने बुधवार को बुलडोजर के माध्यम से वहां पर बनी अवैध दुकानों के अतिक्रमण को गिरा कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
सूरजपुर स्थित इस जमीन का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहण किया गया था उसके बाद भी इस जमीन पर मलकपुर निवासी लक्ष्मण चौहान के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया और अवैध कब्जा करने के बाद यहां पर अवैध दुकानें बना दी गई। प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस देकर उसको चेतावनी दी गई लेकिन उसके बाद भी भूमाफिया लक्ष्मण चौहान ने अवैध निर्माण को नहीं रोका। यहां पर एक दर्जन से ज्यादा अवैध दुकानें बनाकर तैयार कर प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कार्यवाही करते हुए इन दुकानों को एक महीने पहले सील कर दिया गया था जिसके बाद बुधवार को प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ता बुलडोजर और पुलिस के साथ दुकानों के अवैध निर्माण को ढहाने सूरजपुर पहुंचा। वहां पर जाने के बाद बुलडोजर के माध्यम से अवैध बनी दुकानों के अवैध निर्माण को हटा दिया गया और प्राधिकरण की करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।

ग्रेटर नोएडा में जैसे-जैसे यहां का विकास होता जा रहा है वैसे ही प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भूमाफिया प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण कर बिल्डिंग बना रहे है। प्राधिकरण के द्वारा लगातार समय-समय पर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी भूमाफिया अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे।
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                









