संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहे ओएसडी संतोष कुमार की बेटी अंशिका सिंह ने वर्ष 2023 में अपनी दो सहयोगियों जाह्नवी सिरोही और ध्रुव सिरोही के साथ मिलकर ‘आउटरीड’ (Outread) नामक एक मोबाइल ऐप तैयार किया है। इस ऐप का उद्देश्य शोध की दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों पर नजर रखना और जानकारी को सरल बनाना है। अंशिका ने ऐप में क्यूरी एआई (CurieAI) नाम से एक एडवांस टूल किट भी लॉन्च की है, जो रिसर्च ट्रेंड्स को रीयल टाइम में ट्रैक करने में सक्षम है। यह टूल शोधकर्ताओं, पेशेवरों और उद्योग विशेषज्ञों को सटीक और अद्यतन जानकारी तक पहुंचाने में मदद करता है।
सिर्फ पांच मिनट में समझने योग्य सारांश में बदल देता है ऐप
अंशिका सिंह बताती हैं कि हर साल लगभग 50 लाख शोध पत्र प्रकाशित होते हैं, जिनमें से उपयोगी और प्रासंगिक जानकारी खोज पाना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। इसी समस्या का हल है क्यूरी एआई (CurieAI) टूल किट, जो हर दिन हजारों शोध पत्रों का विश्लेषण कर, उपयोगकर्ता की रुचि और उद्योग की मांग के अनुसार सबसे उपयुक्त शोध सारांश प्रस्तुत करता है। इस मोबाइल ऐप की खासियत यह है कि यह किसी भी जटिल शोध को सिर्फ पांच मिनट में समझने योग्य सारांश में बदल देती है।
कंपनी को इतने डॉलर की फंडिंग हुई प्राप्त
आउटरीड को Techstars Accelerator और AWS GenAI Accelerator जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स में शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, वर्ष 2024 में कंपनी ने 780,000 डॉलर की फंडिंग प्राप्त की है, जिसमें गूगल के चीफ साइंटिस्ट जेफ डीन और वाइस प्रेसिडेंट पीयूष रंजन जैसे दिग्गजों ने निवेश किया है। क्यूरी एआई (CurieAI) को ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ और कंसल्टेंसी फर्मों के साथ मिलकर विकसित किया गया है ताकि यह मनोविज्ञान, ऊर्जा, बायोटेक और एआई जैसे क्षेत्रों में निरंतर अपडेट रहने की जरूरत को पूरा कर सके।