क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने गुजरात टाइटंस के लिए आज यह साबित कर दिया. मोहित के मैच विनिंग गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी बार IPL के फाइनल में प्रवेश कर लिया. आईपीएल 2023 फाइनल में अब गुजरात का सामना रविवार, 28 मई को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा.
गुजरात ने टॉस हारकर शुभमन गिल (129) के सीजन के तीसरे शतक के दम पर 3 विकेट पर 233 रन का स्कोर बनाया और फिर मुंबई इंडियंस को 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर कर दिया. मोहित ने मैच में केवल 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट बड़े विकेट चटकाए.
मोहित ने मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (61), विष्णु विनोद (5), क्रिस जॉर्डन (2), पीयूष चावला (0) और कुमार कार्तिकेय (6) को अपना शिकार बनाया. मोहित के अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान ने दो-दो जबकि जोशुआ लिटिल ने एक विकेट चटकाए.
234 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 72 रन तक तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन ने 22 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी कर डाली थी. तभी हार्दिक ने गेंद मोहित को थमा दी.
मोहित ने इस ओवर में सूर्यकुमार को बोल्ड करके गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई और मैच में अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया. मोहित ने इसी ओवर में एक और विकेट लेकर मुंबई पर कहर बरपाना शुरू कर दिया. मुंबई की टीम इसके बाद लगातार विकेट गंवाती चली गई और 171 रन पर ढेर हो गई.
गुजरात IPL की तीसरी टीम है जिसने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ही कर पाई थी. यही नहीं, गुजरात पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने अपने पहले 2 सीजन फाइनल का टिकट हासिल किया है.