मुंबई: गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 3 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए. गुजरात टाइटंस ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 19 ओवर में 147 रन बनाकर 3 विकेट से मुंबई को हरा दिया. इस जीत से गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है.
गुजरात के लिए शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी
गुजरात के लिए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन पारी की शुरुआत करने के लिए आए. बोल्ट ने सुदर्शन को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद जोस बटलर 30 रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बने. जब गुजरात 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी थी. उस समय शुभमन गिल 42 बॉल में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रन बनाकर और शेरफेन रदरफोर्ड 12 बॉल में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 26 रन बनाकर खेल रहे थे. तब बारिश ने दस्तक दी और मैच को रूक गया.
बुमराह और बोल्ट ने मुंबई के लिए पलटा पासा
इसके बाद जब मैच चालू हुआ तो शुभमन गिल 48 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड को 28 रनों के स्कोर पर बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद बुमराह ने शाहरुख खान को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. राशिद 3 के रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बने. गुजरात ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बना लिए थे और बारिश ने मैच को फिर से रोक दिया.
अंतिम ओवर में मिली गुजरात को मिली हार
इस समय तक गुजरात को जीत के लिए 12 बॉल में 24 रन बनाने थे लेकिन बारिश के बाद जब खेल फिर से 12:30 बजे शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत गुजरात को जीत के लिए 6 बॉल में 15 रन बनाने को मिले, क्रीज पर राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएत्जी क्रीज पर आए. मुंबई के लिए यह ओवर दीपक चाहर डालने के लिए आए. गुजरात इस ओवर में की पहली गेंद पर तेवतिया ने चौका लगा दिया. दूसरी बॉल पर उन्होंने सिंगल लिया. तीसरी गेंद कोएत्जी ने छक्का लगा दिया. ऐसे में गुजरात को जीत के लिए 3 बॉल में सिर्फ 4 रन बनाने थे.
इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया लेकिन दीपक चाहर ने ये बॉल नो बॉल डाली, जिससे टीम को एक रन अतिरिक्त मिला. राहुल तेवतिया ने फ्री हिट पर 1 रन लिया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कोएत्जी (12) को दीपक चाहर ने नमन धीर के हाथों कैच आउट कर दिया. इसके बाद अरशद खान क्रीज पर आए और गुजरात को जीत के लिए अंतिम बॉल पर 1 रन जीत के लिए चाहिए थे. इस ओवर की अंतिम गेंद पर अरशद ने सिंगल लेकर गुजरात को मैच में 3 विकेट से जीत दिला दी. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया.
मुंबई के लिए विल जैक्स ने खेली बेहतरीन पारी
इससे पहले मुंबई के लिए विल जैक्स ने 35 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के टॉप स्कोरर रहे. सूर्यकुमार यादव ने 24 बॉल में 5 चौकों के साथ 35 रनों का योगदान दिया. कोर्बिन बॉश ने 27 रन बनाए. गुजरात के लिए 2 विकेट साई किशोर ने लिए जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अरशद खान, राशिद खान और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 विकेट हासिल किया.