संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में 30 व 31 मार्च को होने वाले गुर्जर विरासत एंड संकल्प कुम्भ के होने वाले आयोजन को लेकर रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन साकीपुर स्थित उत्सव ग्रांड ग्रेटर नोएडा में हुआ जिसमें खिलाड़ी, कोच, टीचर्स व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने अपने-अपने विचार रखें।
रविवार को गुर्जर विरासत एंड संकल्प कुम्भ के बारे में जानकारी देते हुए चौधरी रजनीश गुर्जर और पवन भड़ाना ने बताया कि आगामी 30 और 31 मार्च को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सभी ने गुर्जर विरासत एंड संकल्प कुम्भ को सफल बनाने का संकल्प लिया और उसके माध्यम से युवाओं को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल में लाने के लिए विचार किया। गुर्जर विरासत एंड संकल्प कुम्भ में खेल ए जश्न, ज्ञानोत्सव, स्टार्ट अप के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में युवाओं को शिक्षा और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करने के लिए चर्चा हुई। गुर्जर विरासत एंड संकल्प कुम्भ में 25 से अधिक खेल और 20 से अधिक शिक्षा से संबंधित प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। बैठक की अध्यक्षता कैप्टेन भारतीय कोच अमरीश ने की जबकि वहाँ मौजूद बिजेंद्र ने हर संभाव मदद करने का आश्वासन दिया है। आधिकारिक आतिथ्य बनाए रखने के लिए एडवोकेट ललिता चौधरी, ममता भाटी, एडवोकेट अनिल, केपी सिंह, भाटी, शिवराज सिंह, रत्न सिंह, ब्रह्म पोस्ट मास्टर, सोनू भाटी, संजय भाटी, प्रिंसिपल मनोज नागर, लोकेन्द्र डेढ़ा, गीता नागर, नीरज पंवार और अरुण भाटी भी मौजूद रहे।