यूपी के हाथरस जिले के गांव नगला कली में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात हुई। एक महिला लवमैरिज के कुछ दिन बाद अपने पति के बुआ के लड़के यानी देवर संग महिला फरार हो गई। प्रेमी के साथ भागी पत्नी को खोजता हुआ पति अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंचा और पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका को बचाने की कोशिश में प्रेमी जख्मी हो गया। लेकिन प्रेमी ने एक हमलावर को पकड़ लिया और उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। आगरा में उपचार के दौरान हमलावर की देर शाम मौत हो गई।
आदित्य उर्फ जीतू पुत्र रामपाल निवासी नसरतपुर जिला कासगंज ने तीन साल पहले अलीगढ़ के नुमाइश मैदान की रहने वाली गौरी के साथ प्रेम विवाह कर लिया। आदित्य की हसनपुरवारु में बुआ रहती है। इसलिए आदित्य की बुआ का बेटा करन अक्सर कासगंज आने जाने लगा। इस दौरान गौरी के करन से भी प्रेम संबंध हो गये। 26 जून को गौरी भागकर करन के पास आ गई। करन को आदित्य जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसलिए करन और गौरी दोनों सादाबाद कोतवाली पहुंच गये। वहां आदित्य अपनी मां और भाई के साथ थाने पहुंचा। वहां आदित्य ने यह लिखकर दिया कि उसे गौरी से कोई लेना नहीं है। इसलिए करन उसे अपने गांव हसनपुरवारु ले जाने की बजाय नगला कली में अपने मौसा रंजीत के घर ले आया।
किसी तरह से आदित्य को जब यह बात पता चली कि उसकी पत्नी और करन दोनों नगला कली में रह रहे है तो वह गुरुवार को दो बाइकों पर सवार होकर अपने चार साथियों के साथ आ गया और सीधा घर में घुसा। दोनों को दबोच लिया। इस दौरान तीन हमलावरों ने गौरी को चाकू से गोदकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। जबकि हमले में प्रेमी करन भी जख्मी हो गया, लेकिन इस झगड़े में करन ने अमन निवासी नदरई, कासगंज को पकड़ लिया और बुरी तरह से लाठी से प्रहार कर लहुलुहान कर दिया। अमन को नाजुक हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है। जहां देर शाम आगरा में अमन ने दमतोड़ दिया। जबकि करन का सीएचसी सहपऊ पर इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गौरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शाम को एसपी चिरंजवीनाथ सिन्हा मौके पर पहुंच गये। घटना की पूरी जानकारी हासिल की। एसपी चिरंजीवीनाथ सिन्हा ने कहा, नगला कली में महिला की हत्या हुई है। मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच घायल हुए एक हमलावर ने आगरा में उपचार के दौरान दमतोड़ दिया है।