जम्मू कश्मीर के पहलगाम पर हुए आंतकी हमले के बाद से हर कोई भारत के जवाब का इंतजार कर रहा था. अब जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 ठिकानों पर स्ट्राइक करते हुए 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए. इस हमले के बाद अब पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ नजर आ रहा है. वहीं पाकिस्तान के सितारे भी भारत के इस जवाब पर जहर उगलते हुए दिखाई दे रहे हैं. हानिया आमिर से लेकर माहिर खान तक के तीखे रिएक्शन सामने आए हैं.
भारत ने पहलगाम पर हुए हमले का बदला ले लिया है. जहां एक तरफ बॉलीवुड के सितारे देश पर गर्व महसूस कर रहे हैं और जय हिंद के नारे लगा रहे हैं. वहीं पाकिस्तानी सितारे चिड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. हानिया आमिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. हानिया आमिर द्वारा शेयर की गई इस स्टोरी में लिखा हुआ है, “मैंने किसी भी पाकिस्तानी को पहलगाम पर हुए हमले का जश्न मनाते हुए नहीं देखा, लेकिन अनगिनत भारतीय ट्वीटर पर निर्दोष लोगों की मौत का जश्न मना रहे हैं.”
यह ताकत नहीं है, कायरता है – हानिया आमिर
इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए हानिया ने लिखा कि मेरे पास अभी कोई फेंसी शब्द नहीं है. मेरे पास बस गुस्सा, दर्द और आहत हुआ दिल है. एक बच्चा चला गया, परिवार बिखर गए और किस लिए? इस तरह से आप किसी की रक्षा नहीं करते. यह पूरी तरह क्रूरता है. आप निर्दोष लोगों पर बम गिराकर उसे स्ट्रेटेजी नहीं कह सकते. यह ताकत नहीं है, कायरता है. हम आपको देख रहे हैं.
अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे- माहिरा खान
हानिया आमिर के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का भी भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर गुस्सा फूटता हुआ नजर आया. माहिरा ने अपनी भड़ास निकालते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “गंभीर रूप से कायरतापूर्ण. अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए. आमीन.” जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तब 25 भारतीय मासूमों की जान चली गई थी. तभी ये भारत के नागरिकों के अंदर काफी आक्रोश था.